मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक युवक ने अपनी पत्नी और 10 माह के बच्चे की धारदार हथियार से हत्या कर दी। दोनों के शव उनके ही घर के कमरे में मंगलवार सुबह पड़े मिले। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, घटना फास्टरपुर थाना क्षेत्र की है।
Also read: रायपुर के एक होटल को कोविड अस्पताल बनाने पर भड़के स्थानीय निवासी, जम कर किया विरोध कर, दी चेतावनी
फास्टरपुर के लगरा गांव निवासी बसंत चंद्राकर खेती किसानी करता है, वह अपनी पत्नी लता चंद्राकर और 8 बच्चों के साथ रहता था। रोज की तरह मंगलवार सुबह बसंत का पिता इतावरी उसे खेत पर चलने के लिए बुलाने पहुंचा तो वहां लता और 10 माह के बच्चे ऋषभ का खून से लथपथ शव पड़ा था।
Also read:CORONA BREAKING :इमरजेंसी, होम आइसोलेशन और एंबुलेंस के लिए घर बैठे मिलेगी सेवा ; रायपुर जिला प्रशासन ने जारी किए नंबर
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से बसंत का पता नहीं है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि बसंत के सात बच्चे अपने दादा इतावरी के साथ उसके कमरे में सो रहे थे। जबकि बसंत अपनी पत्नी लता और ऋषभ के साथ था।