Print this page

कांग्रेस उतरेगी प्रदर्शन में JEE-NEET की परीक्षा को रद्द कराने -- भूपेस बघेल

रायपुर: CM भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना काल में JEE-NEET परीक्षा रद्द हो हमारी यही कोशिश है। यह परीक्षा न हो, केंद्र सरकार के फैसले का हम विरोध करते है। सीएम ने यह बात ‘स्पीक अप फ़ार स्टूडेंट सेफ़्टी’ पर बोलते हुए कही है।

प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी ‘स्पीक अप फ़ार स्टूडेंट सेफ़्टी’ पर बोलते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि कोरोना काल में JEE-NEET परीक्षा जानलेवा साबित हो सकती है। छात्रों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस आवाज़ उठाएगी।

Also red: Weather ALERT: अगले 48 घंटे रहे अलर्ट, तेज बारिश की सम्भावन, कई जिलों में रेड-येलो अलर्ट जारी

बता दें कि अगले महीने सितंबर में JEE-NEET परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, इसक लिए तिथि भी घोषित कर दी गई है। वहीं कांग्रेस शासित कई राज्य की सरकार परीक्षा के आयोजन को लेकर सवाल उठा रहे हैं और इसे रोकने की मांग कर रहे हैं।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 
Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1