Print this page

ABVP ने रविवि में हवन कर किसके लिए मांगी सदबुद्धि जानिए ... Featured

अभविप ने मुख्यमंत्री,उच्च शिक्षा मंत्री व रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय कुलपति के सदबुद्धि के लिए प्रशासनिक भवन के बाहर किया हवन।

Also read: छत्तीसगढ़ के चर्चित नान घोटाला मामले में हाई कोर्ट ने दी 2 IAS को रहत

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में हवन के माध्यम से प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री,उच्च शिक्षा मंत्री,रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय प्रशाशन की सदबुद्धि के लिए हवन किया गया व गिरते शिक्षा स्तर के लिए उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफ़े की माँग की। एबीवीपी के सदबुद्धि हवन के कारण रविवि विश्विद्यालय ने अभाविप की तीन माँग पोर्टल की दिक़्क़त को ठीक करना,सभी कोलेजो में हेल्प डेस्क व कोल सेंटर और फ़ीस के लिए दबाव पर रोक को तत्काल पूरा किया और कुलपति जी द्वारा बोला गया सभी माँग को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही होगी ताकि विध्यर्थियो को राहत मिले और महाविद्यालयों को निर्देश दे दिया गया है की किसी विध्यर्थी को विश्वविद्यालय ना भेजें महाविद्यालय से ही सबकी समस्या सुलझाएँ सोमवार तक बाक़ी सभी माँगो को पूरी करने की बात कही इसके साथ ही अभाविप ने माँग की है की फ़ीस को कम नहीं किया गया और मंगलवार तक बाक़ी माँग पूरी नहीं की गयी तो विश्विद्यालय को बंद और उच्च शिक्षा मंत्री के निवास का घेराव और तालाबंदी कर प्रदर्शन किया जाएगा।

Also read: दुष्कर्म के आरोपी आईएएस जनक पाठक को मिली जमानत

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विकास मित्तल,विभोर ठाकुर,मोहन पाठक आकाश शर्मा,शेखर झा,अखिलेश त्रिपाठी,मुकुल वर्मा,तिलक नाथ,कामेश सोनवानी,ऋषभ दुबे,आशीष साहू,राजेश बारीक,सुधांशु पांडे,मयंक तिवारी,सौरव,शरद,दीपक उपस्तिथ थे।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 14 August 2020 16:24
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1