जनता कांग्रेस (JCCJ)अध्यक्ष अमित जोगी ने आज ट्विटर पर उन लोगों से माफी मांगी जिन लोगों को अमित जोगी ने जाने अनजाने में दुखी किया। अमित जोगी ने अपने स्वर्गीय पिता अजीत जोगी की दी हुई शिक्षा के बारे में बताते हुए ट्विटर पर लिखा।
पापा हमेशा कहते थे,"जो अपने क्रोध को पीता है,वही दूसरों के दिल में जीता है।देखना जब मैं ईश्वर के पास जाऊँगा तो अपने साथ तुम्हारे क्रोध को भी संग ले जाऊँगा"। मुझे,मेरे अंदर के इस अवगुण को सार्वजनिक रूप से स्वीकारने और त्यागने में गर्व है।मैं उन सभी लोगों से हॄदय से,हाथ जोड़कर
अमित जोगी ने लिखा -
क्षमायाचना करता हूँ जिन्हें मैंने अपने क्रोध से जाने-अनजाने दुखी किया हो।मैं आज आपके प्यार और सहयोग के बल पर यह संकल्प लेता हूँ कि चाहे कितनी भी विषम परिस्थितियाँ मेरे जीवन में आये,मैं पापा की तरह क्रोध को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दूँगा।
क्षमायाचना करता हूँ जिन्हें मैंने अपने क्रोध से जाने-अनजाने दुखी किया हो।?
— Amit Jogi (@amitjogi) June 13, 2020
मैं आज आपके प्यार और सहयोग के बल पर यह संकल्प लेता हूँ कि चाहे कितनी भी विषम परिस्थितियाँ मेरे जीवन में आये,मैं पापा की तरह क्रोध को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दूँगा।2/2 pic.twitter.com/rNMqv7ypTf
यह भी पढ़ें :संशोधित आदेशानुसार सुबह 5 से रात 9 बजे तक अनुमति प्राप्त दुकानों को खोला जा सकता है