रायपुर आज कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने बयान दिया है कि शैक्षणिक संस्थान स्कूल कॉलेज जुलाई में खोलना संभव नहीं होगा लेकिन भर्ती परीक्षा यानी कि स्कूल कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
मंत्रिपरिषद की बैठक में केंद्र सरकार से देय राशि को लेकर चर्चा हुई इसके साथ ही प्रदेश में मास्क अनिवार्य किया गया है। 20 अगस्त को न्याय योजना की दूसरी किस्त मिलेगी, कोरोना रोकथाम और प्रवासी मजदूरों को लेकर भी चर्चा हुई।
बैठक में आर्थिक गतिविधियों के संचालन, खरीफ सीजन में खाद बीज की उपलब्धता और जरूरतमंदों, बेरोजगारों को काम दिलाने सहित विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय बैठक का आयोजन किया गया था और विचार विमर्श किया गया।
- डीलर ने निम्न स्तर के सामानों से बनाया मॉड्यूलर किचन,जिला उपभोक्ता फोरम ने लगाया 21000 रुपये हर्जाना
- एम्स रायपुर से फरार होने के बाद अपने गांव पहुंचा कोरोना मरीज,मां से पैसे लिए और भाग गया
- IPL फैंस के लिए खुशखबरी, BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने दिया बयान
- एनएमडीसी के लोडिंग प्लांट पर खनिज विभाग एवं आईबीएम का छापा,लोडिंग प्लांट बंद करने के निर्देश
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।