रायपुर :छत्तीसगढ़ में आज यानी शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे बड़ी संख्या सामने आई है। आज कुल 20 नए मरीजों की पुष्टि की गई इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 109 हो गई है जो नए मरीज पाए गए उनमें कवर्धा से 5, बलौदा बाजार से 4, बालोद से 4, राजनंदगांव से 2,गरियाबंद से 3, दुर्ग से 2 कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई।
बड़ी लापरवाही: कॅरियर संवारने जिन्हें दिल्ली ले गई, कोरोना काल में उन्हें ही भूली सरकार
एम्स रायपुर ने जानकारी दी कि पाए गए 20 कोरोना मरीजों में 18 मरीजों को एम्स रायपुर में भर्ती किया गया बाकी 2 मरीजों को राजनांदगांव मैं एडमिट किया गया है।
आज यानी शुक्रवार को दोपहर तक एक अच्छी खबर आई थी जिसमें 3 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे एक्टिव केस की संख्या में कमी आई थी पर छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट से खबर मिली है कि तीन और कोरोना मरीजों की पुष्टि कर दी गई इसके साथ आंकड़ा फिर से 89 हो गया था पर 20 नए मरीजों की पुष्टि की गई इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 109 हो गई है।
यह भी पढ़ें :कोरोना संकट से देश की मदद के लिए सामने आए ये सेलिब्रिटी, अपने जीते हुए अवार्ड्स नीलाम कर दिए
छत्तीसगढ़ में कुल 171 पेशेंट सामने आए जिसमें 62 मरीजों को स्वस्थ करके घर भेज दिया गया बाकी 109 एक्टिव केस है।
कांकेर 5,
बिलासपुर 10,
रायगढ़ 5,
महासमुंद 4,
राजनांदगांव 11,
बालोद 18,
कोरिया 1,
कवर्धा 7,
जांजगीर 12,
बलौदाबाजार 12,
गरियाबंद (राजिम) 4,
सरगुजा 3,
सूरजपुर 1,
कोरबा 13,
मुंगेली 3,
दुर्ग 2,
रायपुर 1,
बेमेतरा 1,
बलरामपुर 1
एक्टिव मरीजों की संख्या अब 109
SECL घोटाला सामने आया,कोरोना से रोकथाम के लिए मेडिकल सामान को 4 गुना अधिक कीमतों में खरीदा गया
पूर्व सीएम के ओएसडी की दूसरी पत्नी व जगदलपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार
पाकिस्तान : PIA यात्री विमान कराची हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ, देखिये वीडियो
यह भी पढ़ें :अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल में 72 मौतें, PM मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।