Print this page

Bollywood के ये 5 सुपरहिट पुराने गाने आपकी होली में घोलेंगे मस्ती के रंग

रंगो के त्यौहार होली की पूरे देश वासियो को साल भर से इंतज़ार रहता है। साल 2020 की होली कल यानी 11 मार्च को है। देशभर में लोगों ने रंग गुलाल के साथ होली की अन्य तैयारियां भी कर ली हैं। मीठे नमकीन पकवानो के साथ हर प्रकार के रंग लोगो ने खरीदे हैं। 

यह ऐसा त्यौहार है जिसे हर वर्ग के लोग चाहे वो आम हो या कोई खास, हर कोई इस त्योहार को हर्षोल्लास से मनाता है। बॉलीवुड कलाकार और फिल्में भी होली के त्योहार से अछूते नहीं रहे हैं। ऐसे कई कलाकार हैं जो होली को लेकर काफी उत्साहित होते हैं। वहीं बॉलीवुड की फिल्मों में भी इस त्योहार को काफी खास अंदाज में दिखाया जाता रहा है।

ऐसे में आज हम आपको होली के ऐसे रंगीन गांव से रूबरू करवाने जा रहे हैं हैं जो आपके इस होली के त्यौहार को बेहद रंगीन और आपको खुशमिज़ाज़ बना देंगे। 

अमिताभ जी की फिल्म का गाना- रंग बरसे 

होली पर बना ये गाना काफी मशहूर है। ये गाना साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला का है। इस गानों पर अभिताभ बच्चन,रेेखा, संजीव कुमार और जया बच्चन पर फिल्माया गया है। इस गाने को अमिताभ बच्चन ने अपनी शानदार आवाज में गया है। रंग बरसे गाने के बगैर तो होली अधूरी है। जब तक ये गाना न बजे तब तक होली का रंग नहीं जमता।

राजेश खन्ना जी की फिल्म का गाना- खेलेंगे हम होली

ये गाना अभिनेता राजेश खन्ना पर फिल्माया गया है। ये गाना फिल्म कटी पतंग का है। ये फिल्म साल 1971 में आई थी। इस गाने को दिग्गज गायक किशोर कुमार और लता मंगेशकर अपनी शानदार आवाज में गाया है। 

सनी देओल की फिल्म का गाना- अंग से अंग लगाना 

होली का ये शानदार गाना फिल्म डर का है। इस गाने को अभिनेता शाहरुख खान, जूही चावला, सनी देओल और अनुपम खेर पर फिल्माया गया है। इस गाने को अलका याग्निक, विनोद राठौड़, सुदेश भोसले और देवकी पंडित ने गाया है। फिल्म डर साल 1993 में आई थी। 

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म का गाना- होली खेले रघुवीरा

होली पर बना के गाना आज भी लाखों लोगों को पसंद है। इस गाने को अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री हेमा मालिनी पर फिल्माया गया है। ये गाना फिल्म बागबान का है। ये फिल्म साल 2003 में आई थी।  होली खेले रघुवीरा गाने में अमिताभ बच्चन, अलका याग्निक, सुखविंदर सिंह और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है।

धर्मेंद्र हेमा और अमिताभ जाया की फिल्म का गाना- होली के दिन

ये सुपरहिट गाना फिल्म शोले का है। इस गाने को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने अपने शानदार आवाज में गया है। इस गाने को अभिनेत्री हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन पर फिल्माया गया है। फिल्म शोले साल 1975 में आई थी। 

 

 

 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items