Print this page

Hera Pheri 3 पर सुनील शेट्ठी का आया बयान, कहा- अक्षय के बिना नही बन सकती ये फिल्म

हेरा फेरी 3 पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने एक इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि अक्षय कुमार के बिना यह फिल्म बन ही नही सकती है।

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी वाली फिल्म 'हेरा फेरी' को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था, जो काफी सफल भी साबित हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का सीक्वल 'फिर हेरा फेरी' बनाया गया और उसे भी दर्शकों का बहुत सारा प्यार मिला। और अब काफी समय से खबरें आ रही है कि फिल्म का तीसरा पार्ट बनाया जाएगा, लेकिन इसके साथ ये भी खबरें आ रही है कि इसके तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार नजर नहीं आने वाले है।

शुक्रवार को मुंबई में एक इवेंट के दौरान सुनील शेट्टी से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ऐसा हो ही नहीं सकता, आप को ऐसा किसने बताया। अक्षय के बिना हेरा फेरी का तीसरा पार्ट बन ही नहीं सकता। अगर अक्षय कुमार नहीं है तो हेरा फेरी नही बनेगी।'

सुनील शेट्टी ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में दी है। उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म पहलवान और दरबार भी दर्शकों को काफी पसंद आयीं।

सुनील ने कहा, 'मैं एक डिफरेंट जोन में हूँ। मैं अलग-अलग फिल्में ट्राई कर रहा हूँ और अलग-अलग तरह की फिल्में कर रहा हूँ। मैं अपनी उम्र के हिसाब से ही फिल्में कर रहा हूँ जो कि बहुत जरूरी है। मैं किसी से कम्पीट नहीं कर रहा हूँ, अपनी दुनिया में हूँ जिसकी वजह से मैं बहुत खुश हूं। मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि अहान भी इस साल के मिड में अपनी जर्नी शुरू कर रहा है तो सभी चीजों के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।'

अपनी आने वाली फिल्म मरक्कार के बारे में सुनील ने कहा, 'यह फिल्म पॉच लैग्वेज में रिलीज होने वाली है। इस मल्टीस्टारर फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। मैं इस फिल्म के लिए सुपर एक्साइटेड हूं। ये एक पीरियड फिल्म है और मुझे यकीन है कि लोगों को ये फिल्म अच्छी लगेगी।'

इस फिल्म में सुनील शेट्टी के अलावा मोहनलाल, अर्जुन सरजा, प्रभु देवा, सुदीप जैसे कई सितारे नजर आएंगे। इसके अलावा सुनील 'मुंबई सागा' में भी नजर आएंगे। फिल्म को संजय गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं, और ये फिल्म 19 जून 2020 को रिलीज होगी।

 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items