लॉक डाउन का दौर है बॉलीवुड के सितारे भी अपने घरो पर रह के लोगो से भी घरो पर ही रहने की बात कह रहे है ऐसे में धक् धक् गर्ल माधुरी दीक्षित का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो जिसमें माधुरी अपने बेटे के साथ नज़र आ रही हैं।
दरअसल ये वीडियो इसलिए खास है, क्योंकि इसमें माधुरी के बेटे द्वारा तबला वादन किया जा रहा है और साथ ही साथ माधुरी उस ताल पर थिरकती दिखाई दे रहीं हैं।कुछ देर बाद माधुरी ने अपने बेटे को भी बेसिक स्टेप्स सिखाया
वीडियो देखिए :
इस अस्पताल में बने है, हिन्दू - मुस्लिम के लिए अलग - अलग वार्ड Featured
वैसे जग जाहिर सी बात है माधुरी अपनी अदाओं और अपने अभिनय के अलावा नृत्य की वजह से भी लाखो दिलो में राज करती हैं।
उनकी सुपरहिट नृत्य में शामिल है :
एक दो तीन
डोला रे
मार डाला
बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल
यही वजह है कि इस अभिनेत्री के चाहने वाले पूरे विश्व में हैं।बताते चले कि माधुरी की शादी डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से हुई है और उनके दो बेटे भी है।
लॉकडाउन बढ़ा तो रोड पर नाचती दिखी पुलिस, संदेश- स्वस्थ रहे तो मना लेंगे बिहू
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।