Print this page

युवा उत्सव कार्यक्रम मे युवाओ ने लिया बढ़-चढ़ का हिस्सा Featured

00 विपल्व साहू ने ने 10-10 हजार ब्लैक बोर्ड व पुस्तक के लिए दिए

खैरागढ़. जिले के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 5 दिसम्बर को जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बढ़ईटोला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में किया गया था। कार्यक्रम की शुरूवात माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत् रूप से पूजा अर्चना कर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत सभापति एवं जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि ये पीएम मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार के नेतृत्व में छात्रों एवं युवाओं के हित में स्वर्णिम पहल है। ऐसे साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजन हमेशा होते रहना चाहिये क्योंकि ऐसे खूबसूरत युवा उत्सव कार्यक्रम से छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा बेहतर ढंग से निखरती है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने समस्त छात्रों को महापुरुष स्वामी विवेकानंद के बारे में पढ़ने व उनके महान जीवन से प्रेरणा लेने की नसीहत दी।

हाई स्कूल की मरम्मत करने दिए 1.5 लाख रूपए

इस दौरान मुख्य अतिथि घम्मन साहू ने स्कूल परिवार द्वारा हाई स्कूल की मरम्मत के लिये राशि की मांग पर कार्यक्रम स्थल से ही केसीजी जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा से दूरभाष में बात की और फिर तुरंत मंच से ही छात्रों के हित में स्कूल की मरम्मत के लिये डेढ़ लाख रुपये दिलवाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने भी युवा उत्सव कार्यक्रम को संबोधित किया और छात्रों को सफल जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विप्लव साहू ने शासकीय स्कूल में 10 हजार रुपये का ब्लैक बोर्ड व 10 हजार रूपये की ज्ञानवर्धक पुस्तक भी अपनी जिला पंचायत निधि से प्रदान की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पांडादाह मंडल भाजपा महामंत्री गोरेलाल वर्मा, जिला पत्रकार संघ उपाध्यक्ष मो. याहिया नियाजी, बढ़ईटोला सरपंच संतोषी साहू सहित जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नारायण बंजारा, प्राचार्य चंद्रभान साहू, शिक्षिका विभा पाटकर, सचिव ज्ञानदास साहू, नूतन साहू, संगीता साहू, पुलस वर्मा व दिनेश टांडेकर सहित बड़ी संख्या में शासकीय कर्मचारी उपस्थित थे।


कार्यक्रम के समापन अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, जनपद सभापति शैलेन्द्र मिश्रा, पारखदास कोसरे, हिमाचल सिंह राजपूत, जनपद सदस्य प्रतिनिधी गणेशराम वर्मा व बढ़ईटोला हाई स्कूल शाला विकास समिति अध्यक्ष विश्राम वर्मा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक दल में शामिल वरिष्ठ शिक्षिका विनिता सिंह राजपूत, शिक्षक लोमेश साहू, के.सी. केहरी, बैद्यनाथ वर्मा व गोपाल साहू को भी सम्मानित किया गया।

 

लोक नृत्य मे हर्ष चंद्राकर रहे प्रथम

इस युवा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न विधाये क्रमशः सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोक गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, तत्कालिक भाषण व कविता आदि विधाओं में 15 से 29 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें व्यक्तिगत लोकनृत्य में हर्ष चंद्राकर, सामूहिक लोकनृत्य में परमानंद एवं साथी प्रथम स्थान, व्यक्तिगत लोकगीत में ईशा बघेल (पंडवानी) प्रथम स्थान, सामूहिक लोकगीत में सौम्या एवं साथी प्रथम स्थान पर रहें। इसी प्रकार कहानी लेखन में मनीष यदु व चित्रकला में भोजराम वर्मा प्रथम स्थान, वंदना वर्मा द्वितीय स्थान, तत्कालिक भाषण में तामेश्वरी प्रथम स्थान, मनीषा यदु द्वितीय स्थान, कविता लेखन में समीरचंद प्रथम एवं रामेश्वरी पाल द्वितीय स्थान पर रही। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन बैद्यनाथ वर्मा एवं आभार प्रदर्शन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश देशलहरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी भी उपस्थित रहें।

Rate this item
(1 Vote)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items