खैरागढ़. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय छुईखदान में स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि बाथरूम की नियमित सफाई नही होती है जिसके कारण बाथरूम में बहुत गंदगी भर गई है। उसी में बाथरूम करना छात्रो की मजबूरी बन गई है। उसें साफ कराने जिला शिक्षा अधिकारी के नाम बीईओ छुईखदान को ज्ञापन दिया है। छात्रो ने अधिकारी को बताया की पीने के पानी भी साफ उपल्बध नही हो रहा है। कुछ दिन पहले पानी की टंकी में मरा हुआ छिपकली देखा गया था। गंदगी के कारण क्लास रूम बैठने के लायक नही है। छात्रो ने यह भी आरोप लगाया की पिछले सत्र् टुटी हुई बाथरूम को ठीक कराने स्कूल प्रशासन विभाग ने 50 व 100 रूपए की राशि मांगा था लेकिन अभी टूटी हुई बाथरूम को ठीक नही कराया गया है। छात्रों ने अधिकारी से पूछा बच्चो से जब 50 व 100 रूपए मांगे गए तो उसका सद्उपयोग नही किया गया इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करने ज्ञापन दिया गया। इस दौरान हर्ष महोबिया, मकरंद, सुजल सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र शामिल थे।