पुलिस ने जब्त की शराब झारखंड से लाकर रखी थी
अंबिकापुर| बलरामपुर जिले की चलगली पुलिस ने रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर सुशील गुप्ता के घर से अंग्रेजी और देशी शराब जब्त किया है। जिसे बिक्री के लिए वह झारखंड से लेकर आया था। पुलिस टीम ने बताया कि वह होली के मौके पर इस शराब को बेचता। उसके घर से छह लीटर अंग्रेजी शराब, दो बाटल बीयर, 11 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सात मार्च की शाम को शराब लेकर आया था। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।