Print this page

राज्यपाल को गोबर से निर्मित वैदिक वास्तु गणपति भेंट Featured

रायपुर 00 नववर्ष के उपलक्ष्य पर राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से मनोहर गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन पदम डाकलिया ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को नववर्ष की बधाई देते हुए 6 जनवरी को खैरागढ़ स्थित मनोहर गौशाला के 10वें स्थापना दिवस के लिए आमंत्रित किया और गोबर से निर्मित वैदिक वास्तु गणपति भेंट की। जैन ने मनोहर गौशाला में चल रही गतिविधियों से राज्यपाल को अवगत कराया और गौशाला में गोबर एवं गौ मूत्र से निर्मित सभी प्रोडक्ट की जानकारी दी। इस पर राज्यपाल ने गौशाला में बने प्रोडक्ट की सराहना की।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1