Print this page

लेटलतीफी : एनओसी के लिए 6 माह से लटकी मंडी की सड़क Featured

ख़ैरागढ़ 00 कृषि ऊपज मंडी से लेकर शनि मंदिर तक निर्माणधीन सड़क 6 माह से अधिक समय से लटकी हुई है। पीडब्लूडी को उक्त सड़क निर्माण के लिए 98 लाख 13 हज़ार रुपए की स्वीकृति मिली हुई है। मई माह में उक्त सड़क का काम शुरू हुआ था। और काम बारिश के दिनों को मिलाकर 3 माह में पूरा हो जाना था। लेकिन 6 माह बीत जाने बाद भी आधा काम भी पूरा नहीं हो पाया है। 


नहीं लगा है बोर्ड 


लगभग एक करोड़ की लागत से बन रही नई सड़क का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिसके चलते आम जन मानस को उक्त सड़क से जुड़ी जानकारियां प्राप्त नहीं है।वार्डवासियों ने उक्त सड़क निर्माण का बोर्ड लगाने की मांग की है। 


मिल चुकी है एनओसी,जल्द शुरू होगा काम - अश्विनी कुमार यदु,सब इंजीनियर


सब इंजीनियर अश्विनी कुमार यदु ने बताया कि चूंकि सड़क मंडी की ज़मीन से होकर जा रही है। इसलिए मंडी की एनओसी आवश्यक थी। जो प्राप्त हो चुका है। अब जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items