Print this page

आक्रोश : नहीं मिला मुआवजा तो धरने पर बैठी महिला Featured

ख़ैरागढ़ 00  ग्राम पंचायत सहसपुर की रहने वाली झामन बाई भारती बुधवार को कलेक्टरेट के सामने एक दिवसीय धरने पर बैठ गई। झामन बाई ने बताया कि मेरे घर को बल पूर्वक तरीके से तोड़ दिया गया था। जिससे मुझे लगभग 4 लाख रूपये की आर्थिक क्षति हुई थी। 24 मई को मुख्यमंत्री छ.ग. शासन व युवा शक्ति संगठन को पत्र लिख कर आर्थिक सहायता प्रदाय करने हेतु मांग किया गया था। जिसके बाद कार्यालय कलेक्टर, मुख्यमंत्री जन चौपाल शाखा राजनांदगांव ने मुझे आर्थिक सहायता प्रदाय करने हेतु पत्र भेजा गया। वहीं दूसरी बार मुख्यमंत्री सचिवालय मंत्रालय महानदी भवन से भी पुनः आर्थिक सहायता प्रदाय करने हेतु पत्र भेजा गया। परन्तु आर्थिक सहायता में देरी होने के कारण मैंने अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्रदाय करने हेतु 2 बार लिखित आवेदन दिया गया। जिसमें कार्यवाही नहीं होने पर मैंने जिला कलेक्टर के.सी. जी को भी आर्थिक सहायता प्रदाय करने हेतु 2 बार लिखित आवेदन दिया गया था । उक्त आवेदन में कार्यवाही नहीं होने पर मेरे द्वारा धरना दिये जाने की बातो का भी उल्लेख किया गया था फिर भी कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते मुझे आज दिनांक तक आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हो पाई है। साथ ही ग्राम-नवागांवघाट के पटवारी द्वारा भी मेरे कार्यों में बाधा उत्पन्न की गई है। जिसके कारण में दिनांक 16 नवंबर को सुबह 10 30 बजे से कार्यालय कलेक्टर परिसर खैरागढ़ (के.सी.जी) के मुख्य द्वार पर ग्राम पंचायत सहापुर, ग्राम नवागांवघाट पटवारी, अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान एवं जिला कलेक्टर खैरागढ़, के.सी.जी के विरूद्ध धरने पर बैठी हूँ।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 16 November 2022 17:22
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1