Print this page

बस स्टैंड में तिरंगा थीम पर बने पंडाल में विराजी मां दुर्गा Featured

ख़ैरागढ़ 00 नव युवा दुर्गा उत्सव समिति न्यू बस स्टैंड शिव मंदिर रोड  36 वर्ष से मूर्ति स्थापना कि जा रही समिति के सदस्य मंजीत सिंह ने बताया कि 25 वर्ष उन्हें हो गया है 

समिति सदस्य गणेश पटेल,सुरेश पटेल, प्रकाश सिंह,सुभाष चावडा ,वेदप्रकाश पटेल,आशीष मेश्राम ,विक्की वर्मा,मंजीत सिंह,राजेश यादव,बिट्टू पटेल,शुभम् पटेल सहित अन्य मौजूद रहे मंजीतसिंह द्वारा बताया गया कि पंडाल की साज  सज्जा में विशेष ध्यान दिया जाता है पंडाल भी बड़े स्तर पर बनाया जाता है कोरोना काल में भी बिना सहयोग या बिनाचंदा लिए समिति के सहयोग से मूर्ति स्थापना की गई थी।विशेष सहयोग में मोहल्लेवासी बस स्टैंड व्यापारी संघ बस कंपनियो द्वारा सहयोग मिलता रहा है।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1