ख़ैरागढ़ : नगर में रास गरबा का उत्सव पूर्ण वातावरण तैयार होने जा रहा है। गरबा के विविध आयोजन होने जा रहे हैं। जिसमें जहां जैन समाज जैन दादाबाड़ी में वृहद आयोजन करने जा रहा है। वही केशरवानी समाज भी दिलीप सिंह मंगल भवन में आयोजन करने जा रहा है। जिसमें सामाजिक भगिनियो को आमंत्रित किया गया है।