Print this page

फारवर्ड डेमोक्रेटिक श्रमिक पार्टी और डायमंड (हीरा) छाप में उपचुनाव लड़ेंगे विप्लव

 

 

खैरागढ़. आसन्न विधानसभा उपचुनाव खैरागढ़ में प्रत्याशी के रूप विप्लव साहू का नाम सबसे आगे है। आज जारी बयान में उन्होंने बताया है कि वे फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी से चुनाव मैदान में आएंगे.और जिसका चुनाव चिन्ह (डायमंड) हीरा है. शार्ट नाम में इस दल को एफडीएलपी कहा जाता है. चुनाव आयोग और अपनी पार्टी के संविधान में इस दल ने देश-समाज में सबसे अच्छी और समान शिक्षा, सभी नागरिकों को बढ़िया स्वास्थ्य, और युवाओं के लिए योग्यता अनुसार रोजगार तथा उचित, शोषण रहित श्रम-व्यवस्था लाने को अपना प्रमुख एजेंडा रखा है.

जिला पंचायत के सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों को निभाते हुए भी विप्लव ने शिक्षा, जागरण, स्वास्थ्य, किसान, और स्वरोजगार के मुद्दे को लगातार उठाया है. और अब उन्होंने ठीक उसी थीम पर लकीर खींचने वाली एफडीएलपी दल को स्वीकार किया है. विप्लव साहू ने बताया है कि सात प्रमुख बातें जिनका युवा विकास और आमजन से ताल्लुक है, को लेकर लोगों के बीच जाकर, जनता की सहमति से प्रत्याशी बने हैं. अनुसार चुनाव सुधार सबसे बड़ा मुद्दा है, जिसमे आज चुनाव को महंगा करके लोकतंत्र की डकैती की गई है, जिसमे धनपतियों का कब्जा और आम आदमी लोकतंत्र से बाहर हो गया है, उस पर सुधार करके सस्ता किया जायेगा. शिक्षा कैरियर काउंसलिंग पर हमारी टीम लगातार काम करेगी. महिला वर्ग के समूह के उत्थान, सामान का उत्पादन और उसके मार्केटिंग पर काम करेंगे. प्रत्येक पंचायत में किसान भवन /क्लब स्थापित करते हुए कृषि आधारित छोटे उद्योग लगाये जाएंगे, प्रत्येक पंचायत में नई सहकारी समिति की स्थापना से नव-विकास सिंचाई, दवाई और पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी. बाद में युवा-रोजगार और अहम मुद्दे को जोड़ते हुए जनता के बीच जाएंगे. आगे इन्होंने परिचय देते हुए बताया कि इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. राकेश कुमार और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कुमार हैं। अपने गठन के बाद से गत दो वर्षों से पार्टी ने अपने संविधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए श्रम कानून के लिए लगातार संघर्ष करती रही है. जिले के मानपुर खडग़ांव इलाके के बोरिया खदानों में संघर्ष करते हुए मजदूरों नागरिकों को न्याय दिलाया है. साथ ही पिछड़ा वर्ग के सामाजिक न्याय के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है।

 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items