ख़ैरागढ़. नगरपालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा को शुभकामनाएं देने प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम पालिका कार्यालय पहुंचें। प्रदेशाध्यक्ष मरकाम ने नगर में जनहित के जारी कार्यो को द्रुत गति से आगे बढ़ाने के संकेत दिए। मरकाम ने कहा कि प्रदेश के कोने कोने में विकास कार्य जारी हैं। और ख़ैरागढ़ भी इससे न अछूता रहा है। न रहेगा। इस दौरान उपाध्यक्ष रज्जाक खान सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।