×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

Raipur में कट्टे की नोक पर हुई 50.14 लाख रूपये की लूट

रायपुर के देवेन्द्र नगर इलाके कट्टे की नोक पर हुई 50.14 लाख रूपये की लूट मामले के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। और इन आरोपियों के पास से लूट की पूरी रकम भी बरामद कर ली गई है।

सूत्रों के मुताबिक राजधानी की अन्य पुलिस किसी मामले की जांच के सिलसिले में रायपुर से बाहर रावाना हुई थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि रायपुर में लूट की वारदात हुई है, जिसके बाद उस टीम को लूट मामले में आरोपियों का पता लगाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा रायपुर से भी एक टीम को रवाना किया गया। रायपुर से निकली पुलिस की टीम के पहुचने से पहले ही वहां मौजूद टीम ने आरोपियों को दिल्ली में धरदबोचा। अब आरोपियों को पकड़कर रायपुर लाया जा रहा है। एसएसपी आरिफ शेख इस पूरे मामले का प्रेस कांफ्रेन्स कर खुलासा करने वाले हैं।

देवेंद्रनगर पुलिस के मुताबिक टिम्बर मार्केट त्रिमूर्ति नगर रोड स्थित क्षितिज अपार्टमेंट के बी ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर 505 में यस लूट की घटना हुई। इस फ़्लैट के मालिक बबलू शर्मा जो की किसी काम से राजस्थान गए हुए हैं। फ्लैट में उनके साथ बजरंग शर्मा जो की बबलू के प्लाईवुड और पैसा वसूली का काम करता है, और उसका एक अन्य रिश्तेदार रामरतन शर्मा भी लूट की रात वहां मौजूद थे। 

रात करीब 9:30 बजे जब बजरंग टीवी देख रहा था, और रामरतन मोबाइल से बात कर रहे थे। उसी समय गेट खटखटाने की आवाज आई। बजरंग ने उठकर देखा तो एक युवक दिखाई दिया। दरवाजा खोलने पर तीन युवक तेजी से सीढ़ी की तरफ से आ धमके। एक ने पूछा कि क्या यह विशाल का घर है? बजरंग के हां बोलने पर युवकों ने घर देखने की बात कही।

बजरंग ने कहा कि आज नहीं, कल सुबह देख लेना। इतना बोलते ही एक युवक ने कट्टा दिखाकर से बजरंग के पेट में अपनी मुट्ठी से मारा और धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद घसीटते हुए ले गया। पलंग में रखे गमछे से हाथ-पैर बांधकर मुंह में टेप लगा दिया। लुटेरों ने रामरतन को भी पलंग में उल्टा कर बांध दिया था और दोनों के मोबाइल अपने पास रख लिए।

इस बीच घर की तलाशी लेते हुए लुटेरों ने लॉकर के एक पल्ले को चाकू से खोला, दूसरा पल्ला खोलने के लिए चाबी पूछी तो किचन में रखना बताया। इसके बाद चाबी से लॉकर खोलकर लुटेरे उसमें रखे 50 लाख रुपये अपने साथ लाए क्रीम कलर के बैग में भरकर ले गए।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 15 February 2020 14:26
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items