ख़ैरागढ़. सालों के राजनीतिक इतिहास में दाउचौरा वार्ड क्रमांक 17 में भाजपा की जीत का जश्न जारी है। वार्ड क्रमांक 17 में जारी जश्न के जुलूस में प्रत्याशी पुष्पा सिंदूर तो शामिल नहीं हैं। लेकिन उनकी अनुपस्थिति में सारथी समाज के जिलाध्यक्ष योगेश सारथी,प्रदेश महासचिव अशोक सारथी,वरिष्ठ भाजपा तीरथ चंदेल,सारथी समाज अध्यक्ष पुष्यन्त नागवंशी,सुमीत सारथी,किशन सारथी, महेश सिंदूर सहित वार्डवासी मौजूद रहे। मतदाताओं का आभार जताते हुए जिलाध्यक्ष योगेश ने कहा कि मतदाताओं ने इस चुनाव में समाज के योग्य व्यक्तित्व को पालिका में पहुंचाया है। इससे वार्ड में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी।
सूरज ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
पुष्पा सिंदूर की जीत में भाजपा के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व वार्ड प्रभारी सूरज देवांगन की भूमिका महत्वपूर्ण रही। वार्ड में न कोई बड़ी सभा हुई और न ही किसी बड़े नेता का व्यापक जनसंपर्क हुआ। पर सूरज देवांगन की रणनीति ने कांग्रेस के अभेद गढ़ को तोड़ दिया।
मनराखन रहे हैं लगातार पार्षद
वार्ड से कांग्रेस के दिग्गज मनराखन देवांगन अजेय पार्षद रहे हैं। इस बार आरक्षण के चलते मनराखन में वार्ड क्रमांक 17 से हटकर 16 से चुनाव लड़ा। बावजूद इसके कांग्रेस वार्ड को मनराखन का प्रभाव क्षेत्र मानकर अपले पाले में मान रही थी। लेकिन कांग्रेस को यहाँ हार का सामना करना पड़ा।