Print this page

कल 150 वाहनों का काफिला करेगा रायपुर कूच, जिला निर्माण को लेकर नगर लामबंद Featured

मंगलवार को पूर्ण महाबंद का एलान

खैरागढ़. कल मंगलवार आंदोलनों का दिन रहेगा। जिला निर्माण की मांग को लेकर रायपुर के लिये संघर्ष यात्रा निकलेगी. रविवार को जिला निर्माण समिति ने पत्रवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के पंडित मिहिर झा ने बताया कि मंगलवार को जिला निर्माण समिति खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास रायपुर के लिये रवाना होंगे। जिसके लिये संघर्ष रथ तैयार किया गया है। 150 वाहन मालिकों ने अपनी स्वेच्छा से रायपुर जाने अपना समर्थन दिया है। जिनके पास वाहन की सुविधा नहीं है वे आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं. खैरागढ़ को जिला बनाने मंगलवार को खैरागढ़ नगर में महाबंद रहेगा। व्यापारीगण व नागरिकगण अपनी स्वेच्छा से नगद बंद रखेंगे।

 

आम नागरिकों से की गई जुड़ने की अपील

खैरागढ़ को जिला बनाने को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचने खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, साल्हेवारा सहित अंचल के सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों सहित आम नागरिकों से अपील की गई है. वार्ता के दौरान जिला निर्माण समिति से जुड़े पं.मिहिर झा, निलाम्बर वर्मा, खलील कुरैशी, वीरेन्द्र जैन, विकेश गुप्ता, रज् जाक खान, महेश गिरी गोस्वामी, प्रबल खत्री, चंद्रशेखर यादव, सुबोधकांत पांडेय, दयाराम पटेल, शिरीष मिश्रा, फारूख मेमन, इमरान मेमन, नितेश जैन, मारूति शास्त्री, शशांक ताम्रकार, मनोज गुप्ता, दिलीप श्रीवास्तव व नदीम मेमन सहित सदस्यगण उपस्थित थे.

 

अंबेडकर चौंक से निकलेगी यात्रा 

रायपुर के लिये रवाना होने मंगलवार की सुबह 9 बजे नगर की गौरव स्थली अंबेडकर चौक में खैरागढ़ को जिला बनाने जिला निर्माण समिति से जुड़े संघर्षशील सभी प्रतिनिधि जुटेंगे यहीं समीप फतेह मैदान में वाहनों को रायपुर जाने एकत्र किया जायेगा जहां नगर सहित अंचल के प्रतिनिधि यात्रा में शामिल होने पहुंचेंगे. तकरीबन 9:30 बजे संघर्ष यात्रा रायपुर के लिये प्रस्थान करेगी. खैरागढ़ को जिला बनाने जिला निर्माण समिति को खैरागढ़ का प्रत्येक दल, प्रत्येक नागरिक व प्रत्येक सामाजिक संगठन तन, मन व धन से सहयोग कर रहे हैं।

 

निवेदन हुआ अस्वीकार,तो करेंगें मज़बूर

समिति के सदस्यों ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सभी नागरिकगण खैरागढ़ को जिला बनाने निवेदन करेंगे, यदि निवेदन अस्वीकार किया गया तो खैरागढ़ को जिला बनाने मजबूर भी करेंगे. सभी लोग अंतिम लड़ाई के रूप में खैरागढ़ को जिला बनाने लड़ रहे हैं. गांधी जी का नारा करो या मरो को अपनाकर जिला निर्माण के लिये संघर्ष कर रहे हैं. रायपुर जाने के लिये संघर्ष यात्रा का काफिला धमधा से अहिवारा होते हुये रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचेगी जहां खैरागढ़ को जिला बनाने सार्वजनिक मांग की जायेगी।

 

इधर,भाजपा सौंपेगी ज्ञापन

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला राजनांदगांव के निर्देशानुसार मण्डल स्तरीय किसान मोर्चा का किसानों के हित मे 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कल सुबह 11 बजे अनुविभागी अधिकारी राजस्व खैरागढ़ को ज्ञापन सौंपेगी। सभी भाजपा पदाधिकारी, समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की अपील की गई है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 13 September 2021 12:08
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items