Print this page

जिला बनाने की मांग हुई तेज़,संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन Featured

 

खैरागढ़. जिला बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर अधिवक्ता संघ प्रयास तेज़ करने जा रहा है। गुरुवार को एसडीएम लवकेश ध्रुव को अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन सौंपा। संघ के पंडित मिहिर झा,सुनील पांडेय,मनराखन देवांगन,सुबोध पांडेय,गिरिराजज ठाकुर,प्रकाश राजपूत,संदीप दास वैष्णव,नासिर मेमन सहित नगर के अन्य लोग भी ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल थे। एसडीएम से मुलाकात के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि नगर के लोग विगत कई वर्षों से जिला निर्माण के लिए संघर्षरत हैं,लेकिन असफलता ही हाथ लगी है। जबकि खैरागढ़ का अधिकार हर मामले में पहला रहा है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 19 August 2021 20:31
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items