Print this page

कार्ड बदलकर ठगी,एसबीआई एटीएम से निकाले 20 हज़ार Featured

 
 
खैरागढ़. इतवारी बाज़ार के एसबीआई एटीएम से ठगी का मामला सामने आया है, बीते मंगलवार को पिपरिया निवासी मोहित वर्मा अपने पीएनबी के खाते से दोपहर 2 बजे पैसा निकालने इतवारी बाज़ार स्थित एसबीआई के एटीएम पहुंचे। एटीएम में पहले से मौजूद अज्ञात शख्स से एटीएम के स्क्रीन को पकड़कर रखा था। मोहित ने बताया कि कार्ड डालने के बाद वो फ़ास्ट कैश दबाना चाह रहा था। पर उस अज्ञात शख्स ने बैलेंस का बटन दबा दिया । और कार्ड बाहर आने पर मेरे कार्ड की जगह किसी और व्यक्ति का एटीएम कार्ड मुझे पकड़ा दिया। मेरे बाहर आते ही,मेरे खाते से 10 - 10 हज़ार रुपए कट गए। मैसेज आते ही मैंने तुरन्त पीएनबी की स्थानीय शाखा से सम्पर्क किया। और अपने एटीएम को लॉक करवाया। मोहित ने बताया कि उनके खाते में 75000 रुपये थे जो तुरंत लॉक कराने की वजह से बच गए,हालांकि इससे पहले उनके साथ 20 हज़ार की ठगी हो चुकी थी।
 
पुलिस ने कहा भूल जाओ
 
घटना के बाद मोहित मामले को लेकर थाने गए,लेकिन ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी ने मोहित को आधे घंटे समझा बुझाकर वापस भेज दिया। बतौर मोहित उक्त पुलिसकर्मी ने कहा कि खैरागढ़ में कुछ होना जाना नहीं है। तुम इस मामले को भूल जाओ।
 
एटीएम में नहीं था गार्ड
 
मोहित ने बताया कि जब वह एटीएम में पहुंचा तो वहाँ कोई गॉर्ड मौजूद नहीं था। जिसकी वजह से अंदर खड़ा व्यक्ति बाहर नहीं निकला। यदि गॉर्ड रहता तो शायद ये ठगी नहीं होती।
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 04 August 2021 12:25
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1