Print this page

सुंदर नगर मुख्य मार्ग हुए पाईप लाइन का पार्षद मृत्युंजय दुबे सहित जोन 5 आयुक्त और इंजीनियर ने किया निरक्षण Featured

रायपुर: लाखेनगर सुन्दर नगर आचार्य नरेन्द्र दुबे मार्ग को अमृत मिशन जल योजना के तहत जल वाहिनी बिछाने के लिए मुख्य सड़क को खोदकर पाईप डाला गया है जिसके कारण वाहनों के आने जाने से सड़क से धूल उड़ती है।

जिससे सड़क किनारे अश्विनी नगर लाखेनगर क्षेत्र के व्यापारी , रहवासी , नागरिक पीड़ित हैं, आज पार्षद मृत्युंजय दुबे ने शाम 6 बजे जोन 5 आयुक्त चन्दन शर्मा , इंजीनियर रमेश पटेल , व्यापारी संघ के पदाधिकारी और नागरिकों के साथ सड़क का निरक्षण किया और जोन आयुक्त को निर्देशित किया कि सड़क में सुबह और शाम नियमित रूप से पानी का छिड़काव करवाए साथ ही दीपावली पर्व को देखते हुए जल बहिनी का टेस्टिंग कर क्षतिग्रस्त सड़क का कांक्रीटीकरण करे।

इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी काम त्यौहार के पहले पूरा होना ही चाहिए ।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1