Print this page

मरवाही प्रभारी एवमं बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने ली सेक्टर प्रभारियों की बैठक Featured

मरवाही प्रभारी शैलेश पांडे जी ने आज मरवाही में कांग्रेस कार्यालय पहुँच कर सेक्टर प्रभारियों की ली बैठक। जब से प्रभारी बने है कार्यकर्ताओं में एक नया जोश और जुनून आ गया है।

BREAKING: ड्रग्स मामले में रिया को मिली जमानत, जेल से हुई रिहा, NCB ने किया था गिरफ़्तार..


आज एक एक प्रभारी से बंद कमरे में उनकी दिल की बात पूछी जिससे सभी प्रभारी ने दिल खोलकर बताया और मरवाही प्रभारी शैलेश पांडे जी ने सबकी बात सुनी और कहाँ हम सब मरवाही को एक उन्नति विकसित क्षेत्र बनाएंगे आप सभी अपने सेक्टर में मेहनत से कार्य करें और सरकार की उपलब्धि बताये। हम मरवाही विधानसभा चुनाव नही लोगो के दिल जीतने आये है आज अरबों का कार्य स्वीकृत है कई दशक बाद एक समय आया है जब मरवाही और ये जिला विकसित होगा।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 07 October 2020 13:18
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1