Print this page

CM हाउस और मंत्रियो के बंगले के निर्माण की धीमी गति को लेकर भड़के PWD मंत्री Featured

रायपुर: लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने क्षतिग्रस्त एक्सप्रेस-वे और नवा रायपुर में सीएम हाउस एवं मंत्रियों के बंगलों के निर्माण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे छह महीने में बन जाए, लेकिन दोबारा निर्माण में खामी हुई तो फिर बर्दाश्त नहीं करेंगे। अफसरों को यह चेताते हुए नवा रायपुर में निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी भी जताया।

उनका कहना था कि एक्सप्रेस वे सड़क पर आम जनता की आवाजाही शुरू होने में अभी 6 महीने और लगेंगे। मई 2021 तक क्षतिग्रस्त हिस्से का निर्माण पूरा होगा। क्योंकि 350 करोड़ की लागत वाली इस सड़क की पांचों ओवरब्रिज के एप्रोच साइड को तोड़ा जा चुका है।

Also read: सड़क के बिच अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे निजी बसों के कर्मचारी, जानिए क्या है पूरी खबर

जिसका निर्माण फिर से कराया जा रहा है, लेकिन इस बार यदि निर्माण में गड़बड़ी हुई तो उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौके पर मौजूद अफसरों को पिछली बार जैसी गलती के लिए चेताया।

मंत्री साहू ने नवा रायपुर में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे सीएम हाउस और मंत्रियों के बंगलों के निर्माण का भी जायजा लिया। इस दौरान अफ सरों को निर्माण में तेजी लाने और डिजाइन में आवश्यक बदलाव के भी निर्देश दिए। उनका कहना था कि 2021 में मुख्यमंत्री नवा रायपुर में शिफ्ट हो जाएंगे। सभी मंत्रियों के बंगले भी बन जाएंगे।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1