Print this page

सतर्कता, सुरक्षा, सुविधा, के साथ संवेदनशीलता की भी जरुरत- शैलेश

 जल्द ही खरीदें जाएंगे 10 से अधिक शव के फ्रीज़र बिलासपुर।  नगर विधायक शैलेश पांडे ने विधायक निधि से शव के फ्रीजर ख़रीदने के लिए 6 लाख रुपये दिए हैं।

कोरोना काल में लोगों की मृत्यु दर बढ़ी है, ऐसे में शवों को रखने की व्यवस्था बढ़ाने के लिए नगर विधायक ने यह राशि जिला प्रशासन को सौंपी है। जल्द ही 10 से अधिक शवों को सुरक्षित रखने के फ्रीजर खरीद लिए जाएंगे। 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर अब प्रशासन और जिम्मेदार लोग अधिक सतर्क हो गए हैं, साथ ही बेहतर व्यवस्था बनाने और सुविधाओं का विस्तार करने का काम भी हर स्तर पर जारी है।  नगर विधायक शैलेश पांडे ने अपने विधायक मद से 6 लाख रु शवों के फ्रीजर खरीदने के लिए जिला प्रशासन को दिए हैं ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए शैलेश पांडे ने बताया कि यह समय ऐसा है जब हमें सुरक्षा,  सुविधा के साथ पास संवेदनशीलता की भी बहुत जरुरत है। शहर में मृत्यु दर बढ़ी है।  लिहाजा शहर के शमशान घर में दाह के लिए लाइन लग रही है । इसलिए अब शव को सुरक्षित रखने की भी जरूरत है  हमने 6 लाख रु जिला प्रशासन को शवों के फ्रीजर खरीदने के लिए प्रदान है।

उन्होंने बताया कि शमशान गृह में दाह के लिए अधिक स्थान बनाने के लिए भी जिला प्रशासन से चर्चा की गई थी। इसे बाद शहर की सभी शमशान गृह में दाह के लिए और स्थान बढ़ाए जा रहे हैं ।

ताकि लोगों को असुविधा न हो।  सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से शाव का अंतिम संस्कार किया जा सके। उन्होंने बताया कि फ्रीज़र की खरीदी जल्द ही कर ली जाएगी।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 26 September 2020 23:33
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1