Print this page

सनकी पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला Featured

आरोपी आरोपी

रायपुर: पंडरी थाना इलाके के दलदल सिवनी में आज पत्नी पर सनकी पति ने जानलेवा हमला कर दिया, हमले से पत्नी के गले पर गहरी चोट आई है आस-पास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी इलाज जारी है

Also read: 80 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में महिला के बेटे, बहू और पोते को किया गिरफ्तार

पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है पंडरी पुलिस के अनुसार, पीड़िता रानी रजक की जांजगीर निवासी नरेश रजक से शादी हुई है, इन दोनों की एक साल की बच्ची है, रानी रजक पिछले 8 माह से दलदल सिवनी में एक किराये के मकान में पति से अलग रह रही थी

Also read:ब्रश करने गया युवक बह गया नदी में, जानिए फिर क्या हुआ

एक माह पहले 4 वर्षीय बच्ची को उसका पति नरेश उसके पास से लेकर चला गया था, सोमवार को दोपहर 2 बजे के आस-पास आरोपी ने अपने पत्नी रानी रजक को अपने साथ रहने को कहा, लेकिन जब उसकी पत्नी रानी ने उसके साथ रहने से मना किया तो आवेश में आकर उसने पेचकस से उस पर वार कर दिया. हमले से पीड़िता को गंभीर चोट आई है

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 25 August 2020 12:50
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1