Print this page

बुजुर्ग के शरीर पर ब्लेड से 150 वार किए, फिर सिर पर ईंट से वार कर मार डाला

भिलाई: रविवार देर रात पड़ोसी युवकों ने एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी, आरोपियों ने बुजुर्ग के शरीर पर ब्लेड से 150 से ज्यादा वार किए फिर ईंट से सिर और पैर पर हमला कर उनकी जान ले ली, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Also read:भगवान राम पर टिप्पणी कर बुरे फंसे ये प्रोफेसर, छात्र ने कराई एफआईआर

बुजुर्ग ने दोनों आरोपियों को उनके घर में बैठकर नशा करने से मना किया था, पुलिस को इस घटना का पता सुबह चला, इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वारदात सुपेला थाना क्षेत्र की है, जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर के पास हड्डी गोदाम निवासी राम चौहान (60) अपने बेटे और नाती के साथ रहते थे, रविवार देर रात पड़ोस में रहने वाले लोकेश और दुर्गेश उनके घर में बैठकर नशा कर रहे थे, इस पर बुजुर्ग राम चौहान ने दोनों को मना किया और घर से बाहर जाने को कहा इसके बाद दोनों युवक भड़क गए और इस अपराध को अंजाम दिया।

Also read:छत्तीसगढ़ में दो दिन के दौरे पर रहेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और स्वयंसेवकों से करेंगे मुलाकात

नाती और बेटे को घर से बाहर निकाल दरवाजा किया बंद आरोपियों ने बुजुर्ग के बेटे और नाती को घर से बाहर निकाल दिया और दरवाजा बंद कर लिया, इसके बाद बुजुर्ग के शरीर ब्लेड से सैकड़ों वार किए, साथ ही ईंट से उनके सिर पर पीछे और पैर पर वार किया, बुजुर्ग को अधमरी हालत में छोड़कर दोनों वहां से भाग निकले, दोनों आरोपियों ने बुजुर्ग के बेटे को धमकी दी अगर पुलिस को बताया तो उसके बेटे को भी मारकर लटका देंगे, बेटा अपने बुजुर्ग पिता को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचा, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बताया जा रहा है कि दुर्गेश ने 5-7 दिन पहले भी किसी को चाकू मारा था।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 
Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1