व्यापारिक संगठन और जिला प्रशासन की बैठक में लिया गया निर्णय
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भले ही कोरोना अपना पांव पसार रहा हो, लेकिन अब लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा। यह निर्णय आज जिला प्रशासन और व्यापारिक संगठनों की बैठक में लिया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से दुकानों को खोलने और बंद करने का समय भी तय किया गया। व्यापारियों को इसका कड़ाई से पालन करना होगा।
Also read ; Corona update : छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में Red zone, जानिए नई लिस्ट में प्रदेश के 114 ब्लाक
बैठक में निर्णय लिया गया कि रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी लेकिन सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक डेयरी की दुकानों को खोलने की छूट होगी। तय हुआ है कि दुकानों के सामने सोसल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। दुकानदारों को कम से कम 50 मास्क अपने पास रखने होंगे। यदि कोई उपभोक्ता बिना मास्क के उनकी दुकान में आता है तो उसे मास्क दुकानदार को देना होगा। नियम तोडऩे वाले दुकानदार की दुकान 15 दिन के सील कर दी जाएगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुकानों को खोलने के समय को बढ़ाने या कम करने के लिए 15 दिनों बाद फिर बैठक होगी जिसमें स्थिति की रिव्यू कर निर्णय लिया जाएगा।
राजधानी में दुकाने खोलने और बंद करने का निर्धारित समय
सब्जी, डेयरी, मटन,मछली की दुकानें - सुबह 6 से दोपहर 12 बजे
किराना, जनरल, प्रोविजन की दुकानें - सुबह 8 से शाम 4 बजे
अन्य समस्त व्यवसाय - दोपहर 12 से रात 8 बजे
रेस्टोरेंट, होटल में बैठकर खाना खा सकेंगे - सुबह 10 से रात 8 बजे
खाने की होम डिलीवरी - सुबह 10 से रात 8 बजे
ठेले पर खाद्य सामग्री - सुबह 6 से 9 बजे और शाम 5 से रात 8 बजे
रविवार को डेयरी की दुकानें खुलेंगी वह भी सुबह 6 से दोपहर 12 तक