Print this page

मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन 6 अगस्त तक बंद रहेगा Featured

रायपुर, 28 जुलाई 2020/राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन आगामी 6 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किया गया है।

Also read: प्रदेश में 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने पर मंत्रिमंडल की सहमति, परिस्थिति देखकर कलेक्टर लेंगे निर्णय

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार नवा रायपुर अटल नगर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों सहित रायपुर में स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन 6 अगस्त तक नही किया जाएगा। इस संबंध में सर्व संबंधित कार्यालयों को आदेश जारी किया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में 22 से 28 जुलाई तक मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन बंद रखने के निर्देश जारी किया गया था। कलेक्टर रायपुर द्वारा लॉक डाउन अवधि में वृद्धि किये जाने के फलस्वरूप इसे बढ़ाकर अब 6 अगस्त कर दिया गया है।

 

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 28 July 2020 16:34
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1