×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

आकाशीय बिजली से हुई उपसरपंच की मौत, गांव वाले पुरानी परंपरा के हिसाब से गोबर में गाड़ कर इलाज कर रहे थे Featured

By June 07, 2020 538 0
file photo file photo


सूरजपुर प्रदेश के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम दूरथी के खतरा पारा में तेज बारिश के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरने से उपसरपंच गाज की चपेट में आ गए जिसके बाद परिजनों और गांव वालों ने पुरानी मान्यता के हिसाब से उन्हें गोबर में गाड़ दिया जिसके बाद 1 घंटे की जद्दोजहद के बाद जब हालात में कोई सुधार नहीं देखा गया तो उन्हें भटगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया पर उपसरपंच ने वहां दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें :गुजरात : कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने के बाद, 65 विधायकों को होटलों में रखा गया

क्या हुआ था?

दोपहर 1:30 बजे के करीब दूरथी ग्राम में चिलचिलाती धूप के बीच अचानक काले बादल छा जिसके बाद तेज बारिश भी शुरू हो गई।
उपसरपंच चुनाव जीतने के बाद व्यक्ति ने देवता पूजा के हिसाब से मनौती करके घर लौट रहा था। इसी बीच घर पहुंचने से पहले आम बगीचा के पास कुछ लोगों को आमंत्रण भी दे रहा था ।तभी अचानक एक पेड़ पर गाज गिरी और उसकी चपेट में उपसरपंच आ गए।

आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें पुरानी परंपरा के अनुसार गोबर में गाड़ कर इलाज करना, चाहा पर हालत में किसी तरह से कोई सुधार नहीं पाए जाने के बाद उन्हें भटगांव अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :मोबाइल गेम "PUBG" खेलने के बाद 14 वर्षीय लड़के ने फांसी लगा ली

इस हादसे के बाद उप सरपंच द्वारा जीते गए चुनाव की खुशी अचानक गम में बदल गए देवता पूजा के लिए सभी तैयारी हो गई थी पर हादसे ने परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव वालों को शोक में डूबा दिया।

यह भी पढ़ें :बिहार में लगी लालू की पोस्टर, तस्वीर के साथ लिखा "कैदी बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली"

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 

Rate this item
(0 votes)

Latest from