×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

बड़ी खबर : निजी अस्पताल से 2 दिन के नवजात शिशु की चोरी हो गई, चुराने वाली महिला सीसीटीवी में हुई कैद Featured

By May 31, 2020 709 0
pic : cctv footage ( holy cross hospital) pic : cctv footage ( holy cross hospital)

कुनकुरी : जसपुर जिले के कुनकुरी से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां होली क्रॉस नामक प्राइवेट हॉस्पिटल से सिर्फ दो दिन के नवजात शिशु को चुरा दिए जाने की खबर मिली है।आज यानी रविवार को सुबह 5 बजे अस्पताल प्रबंधन को खबर मिलती है कि बच्चा चोरी हो गया। पूरा अस्पताल प्रबंधन बच्चे को ढूंढने के लिए लग जाता है इसके बाद क्षेत्र के पुलिस को सूचित किया जाता है।

अस्पताल प्रबंधन ने इसके बाद जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि बच्चा चुराने वाली महिला के बारे में।

यह भी पढ़ें  :बड़ी खबर : लॉक डाउन की तारीख फिर से बढ़ गई, देखिए क्या-क्या राहत और गाइडलाइंस के साथ आया है लॉक डाउन 5.0
 
पूरा मामला :
अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे की मां वॉशरूम के लिए गई थी और बच्चे के साथ उसके नानी मौजूद थी। तभी एक अजनबी औरत वहां आती है और बच्चे की नानी से कहती है कि आपकी बेटी वॉशरूम में गिर गई है।

यह सुनते ही बच्चे की नानी वहां से वॉशरूम की तरफ जाती है और देखती है कि वहां कोई भी नहीं है, जब बच्चे के पास वापस लौटती है तो बच्चा गायब होता है।

बच्चे की मां का कहना है कि गुरुवार को उन्होंने शिशु को जन्म दिया सिर्फ दो ही दिन हुए थे।

यह भी पढ़ें  :सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख के इनामी नक्सली के साथ हथियार सप्लायर भी गिरफ्तार    


मिल गया है सीसीटीवी फुटेज :

बच्चा चोरी करने वाली महिला कैमरे में कैद हो चुकी हैै। अस्पताल प्रबंधन ने जांच पड़ताल करते हुए जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो महिला उसमें नजर आए जो अपने मुंह में मास्क लगाई हुई और पल्लू डाले हुए दिखाई दे रही है।

महिला को गिरफ्तार जल्द से जल्द किया जा सके इसलिए कुनकुरी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है इसके साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी यह सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरें अपलोड कर दी है ताकि लोगों की मदद से भी महिला का पता चल सके।

छत्तीसगढ़ में आईएएस को खीर पूड़ी तो आईपीएस को दाल भात ✍️जितेंद्र शर्मा

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 31 May 2020 14:07

Latest from