×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

बड़ी खबर : एक जवान ने अपने ही साथी जवानों पर गोलियां चला दी, 2 की मौत,1 गंभीर

By May 30, 2020 501 0
file photo file photo

नारायणपुर : प्रदेश के नारायणपुर से यह बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक जवान ने अपने ही साथी जवानों पर गोलियां चला दी, मौके पर ही 2 जवानों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर हालत में है बताया जा रहा है कि सीएफ 9 वी बटालियन d कंपनी जवानों के आपसी विवाद के बाद एक जवान ने यह कदम उठाया।

इस बात की जानकारी एसपी पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने दी है आरोपी जवान घनश्याम कोमेटी ने यह अपराध किया है इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी जवान को पकड़ लिया है और मामले की जांच और कार्यवाही जारी है।
मृतक जवानों का नाम पीसी बिंदेश्वर और रामेश्वर साहू बताया जा रहा है,मामला आमदही घाटी कैंप का है।

यह भी पढ़ें  :

Collector की कुर्सी से CM के सिंहासन तक कायम रहा जोगी का जलवा

छत्तीसगढ़ में आईएएस को खीर पूड़ी तो आईपीएस को दाल भात ✍️जितेंद्र शर्मा

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 30 May 2020 10:01

Latest from