मध्य प्रदेश : बीते दिन मध्यप्रदेश में एक अजीब मामला सामने आया। आगर मालवा का क्षेत्र जहां पर एक उपभोक्ता ने अपने 30 हजार के बिजली बिल को लेकर बिजली विभाग में शिकायत दर्ज की। जिसके बाद उन्हें जो जवाब मिला उससे अचंभित हो गए।
जवाब में लिखा था कि "अगर बिजली बिल में छूट पाना है तो बीजेपी को हटाना है।"
इस मामले पर कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें :CORONA : आज प्रदेश में कुल 36 नये कोरोना मरीज पाए गए,185 एक्टिव केस
पूरा मामला :
"India today" के अनुसार उपभोक्ता का नाम हरीश है। मिली जानकारी के अनुसार उनको ₹30000 से ज्यादा का बिल आया उन्होंने इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट की वेबसाइट में इस बात की शिकायत दर्ज कराई।
जिसके बाद उन्हें एक एप्लीकेशन आईडी दी गई और जब अगले दिन इस आईडी पर उपभोक्ता ने अपना स्टेटस चेक किया। वहां जवाब के तौर पर लिखा हुआ था अगर बिजली बिल में छूट पाना है तो बीजेपी को हटाना है कांग्रेस को लाना है ₹100 में ₹100 का आना है।
जांच पड़ताल :
"news18" के अनुसार इस मामले के बाद उपभोक्ता हरीश बिजली विभाग तो गए ही , इसके साथ ही कलेक्टर तक भी पहुंचे। जिसके बाद एमपी पश्चिम क्षेत्र की विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के आगर मालवा शहर वितरण केंद्र के असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड किया गया और मामले की जांच शुरू हुई।
वही दूसरी ओर JE का कहना है कि या वेबसाइट हमारे ही डिपार्टमेंट की है लेकिन जवाब में जो लिखा गया है। वह जरूर किसी की छेड़खानी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पासवर्ड कई लोगों के पास होते हैं, शायद वहां से कुछ हुआ होगा। हम भी इसकी शिकायत ऑफिस में कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें :
Lockdown : रायपुर में दुकानों के खुलने के नियमों में परिवर्तन, देखिए नया शेडूल
झीरम हत्याकांड की सातवीं बरसी पर कांग्रेस का सवाल : झीरम हत्याकांड की जांच को भाजपा की सरकारें क्यों बाधित करती हैं? ?