×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

प्रदेश सरकार के इरादे मजबूत नहीं, उठता जा रहा है जनता का भरोसा : कौशिक Featured

By May 24, 2020 507 0

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण  के मामले और क्वारेंटाइन सेन्टर  में व्याप्त अव्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार पूर्णत: जिम्मेदार है। अब तो प्रदेशवासियों का इस सरकार से भरोसा उठने लगा है। लगता है कि अब हमें तो अपनी चिंता खुद ही करनी होगी।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि एक सप्ताह में ही प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, वह चिंतनीय है।

यह भी पढ़ें :शर्मनाक : श्रीराम केयर अस्पताल बिलासपुर में भर्ती महिला के साथ 2 वार्ड बॉय ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने लिखकर बताई अपनी आपबीती

प्रदेश सरकार पहले ही कोरोना की रोकथाम की तैयारी को लेकर गंभीर नहीं है। प्रदेश में बनाए गए  क्वारेंटाइन सेंटर्स में लोगों की लगातार मौतें हो रही है जिस पर भी सवाल उठना लाजमी है। बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग वहां से भाग भी रहे हैं। कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार की कोरोना को लेकर चिंताएं कुछ भी नहीं हैं।

प्रदेशभर में क्वारेंटाइन सेंटर्स को पंचायतों के हवाले कर दिया गया है जो केंद्र सरकार की सहयोग राशि से संचालित रहे हैं। बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिकों की रैपिड किट से जांच होनी चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह कोरोना संक्रमित है या नहीं है। इस बात की मांग हम लंबे समय से कर रहे हैं लेकिन सरकार इस दिशा में कुछ भी पहल नहीं कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में हम सबके साथ हैं।

यह भी पढ़ें :श्रीराम केयर अस्पताल में हुए बलात्कार को स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव और विधायक शैलेश पांडे ने बताया शर्मनाक,अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए

प्रदेश सरकार को कोरोना के मुद्दे पर और मजबूती से काम करना चाहिए लेकिन सरकार नहीं कर रही है। हम जिस संकल्प के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखे हुए हैं, उस पर विजय हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि हमने छत्तीसगढ़ को कोरोना मुक्त करने का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने में सफल हो सकें। श्री कौशिक ने कहा कि केन्द्र सरकार से हरसंभव सहायता भी प्रदान की जा रही है। प्रदेश सरकार को ही मजबूत इरादों के साथ और ज्यादा काम करने की जरूरत है, तभी हम जल्द कोरोना से विजय प्राप्त कर सकते हैं।

याहू.. कोई इन्हें जंगली न कहें..✍️जितेंद्र शर्मा

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)

Latest from