Print this page

क्या है सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा ‘Binod’? Featured

ट्विटर (Twitter) और बाकि सरे सोशल मीडिया पर दो दिन से #Binod ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर #Binod भारत में टॉप ट्रेंड्स में से एक है। इस पर अब तक 50 हज़ार से ज़्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं। इसे लेकर हर तरफ चर्चा है, और अब पॉपुलर कंपनियां भी इसके मज़े लेने में लग गई हैं. ट्विटर पर, फेसबुक पर ‘Binod’ लिखकर खूब मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं।

कहां से आया Binod?
एक यूट्यूब चैनल है Slayy Point, जिसमें अजीबो-गरीब बातों को लेकर लोगों को रोस्ट किया जाता है। इसके प्रेजेंटर अभ्युदय और गौतमी लोगों की रोस्टिंग करते है। इन लोगों ने एक वीडियो बनाया जिसका टाइटल ‘Why indian comment section is garbage’ था। इसमें इन्होंने बताया कि कैसे लोग कमेंट्स सेक्शन में कुछ भी लिख आते हैं। इस वीडियो में उन्होंने ऐसे ही एक यूज़र बिनोद थारू का कमेंट दिखाया, जिसने कमेंट में अपना ही नाम Binod लिख दिया था।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

 
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 10 August 2020 12:00
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1