Print this page

किसी कीमत पर रद्द नहीं होगा IPL : राजीव शुक्ला

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने आईपीएल के 13वें सीजन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। कोरोना वायरस के चलते जहाँ खबर आरही थी की आईपीएल का यह सीजन रद्द कर दिया जाएगा वहीँ राजीव शुक्ल ने अपने एक बयान में कहा की किसी भी कीमत पर आईपीएल का यह सीजन रद्द नहीं किया जाएगा। 

राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल का यह सीजन किसी कीमत पर रद्द नहीं किया जाएगा और टूर्नामेंट तय समय पर होगा। हालांकि इसे लेकर अंतिम फैसला शनिवार 14 मार्च को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा। मगर माना जा रहा है कि आईपीएल बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। 

खबर यह भी है कि 15 अप्रैल तक आईपीएल के मैच एक ही शहर में बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं। बता दें कि भारत सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने की कवायद के तहत गत बुधवार को सभी मौजूदा विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए थे। इस बीच, कोरोना वायरस के खतरे के बीच पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे मैच खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया गया है। यहां तक कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मौजूदा वनडे सीरीज के बचे दोनों मैच भी बिना दर्शकों की उपस्थिति के ही खेले जाएंगे। 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items