Print this page

Ind vs NZ :165 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया

Ind vs NZ test serise : न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को ऑलआउट कर पहली पारी जीत ली। भारतीय टीम मात्र 165 रन के छोटे स्कोर पर ढेर हो गई। मैच के दूसरे दिन डेढ घंटे के अंदर भारत की पहली पारी सिमट गई। नूज़ीलैण्ड दो गेंदबाजों ने भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाजों को छोटे स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया। 

वेलिंग्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन 165 रन के छोटे स्कोर पर भारतीय टीम के धुरंधर ऑलआउट हो गए। दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहले दिन के स्कोर 5 विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया। न्यूजीलैंड की सधी गेंदबाजी के आगे भारत पहले दिन के स्कोर में महज 43 रन जोड़कर सिमट गई। पहली पारी में पूरी भारतीय टीम ने 165 रन बनाए जिसमें अजिंक्य रहाणे की 46 रन की पारी सबसे अहम रही।

इन तेज़ गेंदबाजों के सामने ढेर हुई टीम इंडिया 

भारत की पहली पारी में सभी विकेट नूज़ीलैण्ड के तेज गेंदबाजों ने हासिल किए। वेलिंग्टन टेस्ट में भारतीय टीम महज 68.1 ओवर तक ही टिक पाई। इस दौरान न्यूजीलैंड के तीनों ही तेज गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया। साउथी, जैमिसन और बोल्ट के आगे पूरी टीम ढेर हो गई। तीनों ने मिलकर 54.1 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 145 रन देकर 9 विकेट हासिल किए। 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 22 February 2020 13:57
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items