Print this page

अंकुश दिल्ली में करेंगें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

 

ख़ैरागढ़. शिक्षा विभाग में कार्यरत अंकुश सिंह ऑल इंडिया सिविल सर्विस फुटबॉल प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगें। 10 से 15 मार्च तक छत्रसाल स्टेडियम मॉडल टाउन,दिल्ली -09 में आयोजित प्रतियोगिता में वे छत्तीसगढ़ टीम के सदस्य होंगें। राज्य के दल की टीम के लिए चयन प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में 07 मार्च को आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के बाद 20 सदस्यीय दल,कोच व मैनेजर सहित टीम का गठन किया गया है। अंकुश नगर के न्यू दंतेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब के नियमित खिलाड़ी हैं और कोच ज़मीर कुरैशी के सानिध्य में लगातार अपनी खेल प्रतिभा को माँज रहे हैं। उनकी उपलब्धि पर बीईओ महेश भुआर्य,बीआरसी भगत सिंह ठाकुर सहित पूरे शिक्षा विभाग ने शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही क्लब के कोच कुरैशी सहित सुशीलकांत पांडे,कन्हैया पटेल,शुभम सिंह ठाकुर,तौकीर कुरैशी,हर्षदीप चीनू,शिवांश बहादुर सिंह व अन्य ने भी शुभकामनाएं दी हैं।

 

 

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items