Print this page

आयोजन : 21 से विंटर कप फुटबॉल लीग में जुटेंगे 120 खिलाड़ी Featured

 

तौकीर की मेहनत से नई दिशा में स्पोर्टिग क्लब

 

ख़ैरागढ़. न्यू दंतेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब 7 ए साइड विंटर कप फुटबॉल लीग का आयोजन करने जा रही है। 10 वर्ष से 12 वर्ष के आयु वर्ग के बीच खेले जाने वाले फुटबॉल लीग का आयोजन आगामी 21 नवंबर से होगा। ऐतिहासिक फतेह मैदान में आयोजित होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता में 12 टीमें हिस्सा लेंगी। और कुल 120 खिलाड़ी अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। लड़के और लड़कियों के वर्ग में खेले जाने के लिए लीग को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। युवा कोच तौकीर क़ुरैशी ने बताया कि ये अपनी तरह का अलग आयोजन होगा। जिसमें नियमों के कारण मैच रुचिकर होगा। तौकीर ने कहा कि बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी तैयार हो चुके हैं। जो अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

तौकीर की मेहनत ने क्लब को दी नई दिशा 

 

शेरा क्लब रायपुर के खिलाड़ी रहे और राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके तौकीर की मेहनत ने दंतेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब को नई दिशा दी है। कोरोनाकाल की आपदा को अवसर में तब्दील करते हुए तौकीर ने नए खिलाड़ियों की पौध तैयार कर ली है। जो नियमित रूप से क्लब के खिलाड़ी चुके हैं।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items