India vs New Zealand LIVE 2nd odi : ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने रखा 274 रन का लक्ष्य। जवाबी पारी में भारतीय टीम ने 9.4 ओवर 3 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल हैं।
सीरीज में पहले से ही मेजबान न्यूजीलैंड टीम 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में इस मैच को जीतकर कीवी टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, जबकि भारतीय बल्लेबाज सीरीज में बने रहने के इरादे से इस मैच में बल्लेबाजी करेंगे।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर बल्लेबाजी की और 8 विकेट खोकर 273 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से मार्टिन गप्टिल ने 79, रोस टेलर ने नाबाद 73 रन, हेनरी निकोल्स 41, काइल जैमीसन ने नाबाद 25 रन और टॉम ब्लंडेल ने 22 रन बनाए। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 2 और रवींद्र जड़ेजा ने एक विकेट लिया।
लगातार आउट होते गए भारतीय खिलाडी
274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम का पहला विकेट 22 रन के निजी स्कोर पर गिरा जब 3 रन बनकर मयंक अग्रवाल आउट हो गए। मयंक को बैनेट ने टेलर के हाथों कैच आउट कराया। मयंक अग्रवाल के बाद पृथ्वी शॉ के रूप में टीम इंडिया का दूसरा सलामी बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गया। छह चौके लगाने के बाद पृथ्वी शॉ बोल्ड हो गए। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर डेब्यू मैच खेल रहे 6 फीट 6 इंच लंबे काइल जेमीसन ने शॉ को बोल्ड किया। 19 गेंदों में 24 रन बनाकर शॉ वापस लौटे।
भारतीय टीम को तीसरा बड़ा झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा जो 15 रन के निजी स्कोर पर साउदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। टीम को चौथा झटका केएल राहुल के रूप में लगा जो 4 रन के निजी स्कोर पर कोलिन डिग्रैंडहोम की गेंद पर बोल्ड हो गए।