Print this page

खैरागढ में अमित जोगी ने संभाला मोर्चा Featured

 

दोनों राष्ट्रीय दलों ने किया है खैरागढ के साथ विश्वासघात - अमित जोगी

 

खैरागढ़. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने खैरागढ़ चुनाव के अंतिम दौर में मोर्चा संभाल लिया है और नरेंद्र सोनी को चुनाव जिताने के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। अमित जोगी ने आज छुई खदान क्षेत्र के पद्मावतीपुर, खपरी दरबार, सिललपट्टी, भंडारपुर सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नरेंद्र सोनी को जिताने की अपील की है। इस दौरान अमित जोगी ने कहा कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राजनीतिक दलों ने खैरागढ़ के साथ विश्वासघात किया है, क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा होने के बावजूद खैरागढ को जिला नहीं बनाया, हमारे प्रत्याशी नरेंद्र सोनी के पृथक खैरागढ़ जिला बनाओ आंदोलन को कांग्रेस ने नकल करते हुए चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री जी खैरागढ़ जिला बनाने की घोषणा की है जो हमारी नैतिक जीत है । उन्होंने कहा स्व देवव्रत सिंह के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले जीते जी देवव्रत सिंह का अपमान किया है आज उनकी प्रतिमा लगाने की बात कर रहे है। अमित जोगी ने भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए सवाल खड़ा किया सांसद अभिषेक सिंह और डॉ रमन सिंह ने क्षेत्र में रेल लाइन बिछाने की बात की थी उसको क्यों पूरा नहीं किया ? इस प्रकार दोनों दलों ने खैरागढ की जनता के साथ वादाखिलाफी किया है जिसे खैरागढ की जनता भलीभांति जानती है। जबकि हमारे विधायक स्वर्गीय देवव्रत सिंह ने अपने विधायक ही काल में क्षेत्रीय दल के प्रतिनिधि होने के बाद भी अपने दम पर क्षेत्र के लगातार विकास किया है अब उनके अधिक अधूरे कार्य को नरेंद्र सोनी जी पूरा करेंगे। 

 

असम और उत्तरप्रदेश की करारी हार के बाद खैरागढ में हार की हैट्रिक न हो इसलिए कांग्रेस ने झोंक दी ताकत - अमित

 

अमित जोगी ने कहा असम और उत्तर प्रदेश के बाद खैरागढ़ चुनाव कांग्रेस के हार की हैट्रिक होगी यही कारण है कि इस चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूरी ताकत झोंक दी गई है बावजूद इसके नरेंद्र सोनी चुनाव जीतकर आएंगे खैरागढ़ का चहुंमुखी विकास करेंगे।

चुनाव प्रचार कार्यक्रम में श्री अमित जोगी के साथ प्रत्याशी नरेंद्र सोनी , देवव्रत बाबा की बहन राजकुमारी आकांक्षा सिंह, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का वरिष्ठ नेता सरदार जरनैल सिंह भाटिया, जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी,कोरकमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल, अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, संतोष गुप्ता, भगत सोनी, अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी, वरिष्ठ नेत्री गीतांजलि पटेल, रीति देशलहरे, संतोषी रात्रि, सहित बड़ी संख्या में जनता कांग्रेसी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 09 April 2022 14:15
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items