जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत पर नवाज़ समर्थितों का चौतरफा हमला
खैरागढ़. राजपूत भवन में पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक में दिए बयान के बाद नवाज़ समर्थित कांग्रेसियों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह पर चौतरफा हमला बोल दिया है। व्यवसायी उत्तम सिंह,जिला पंचायत सदस्य राजेश पाल,विक्रांत सिंह के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशी दशमत जंघेल,पूर्व जनपद सदस्य आकाशदीप सिंह गोल्डी,लीलाधर वर्मा,दयालु वर्मा,ज़फ़र उल्लाह खान,उत्तम जंघेल,समीर कुरैशी,मोहसिन खान,रिंकू महोबिया,आरती महोबिया,देबकान्त यदु भिगयेश यादव,मोहित भोंडेकर,मनोहर सेन,मिलाप ढीमर, लाला देवांगन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नवाज़ खान ने खैरागढ़ आगमन के बाद मामा - भांजे की सारी सच्चाई को खुली किताब की तरह उजागर कर सारे राज खोल कर रख दिया है। जो अब भांजे को हज़म नहीं हो रहा है।भांजा तिलमिला उठा है और आपा खो बैठा है। 15 साल के कमिशनखोरी और भ्रष्टाचार में जहां मामा ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वहीं ने करोड़ों का मुआवजा पाने बाईपास को 10 साल तक मामा की मदद से ही लटका रखा था। मामा - भांजे ने अपने करीबियों और रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने बाईपास को सांप सीढ़ी का रूप दिया है। और तो और विभागीय स्टीमेट में इसके लिए छेड़छाड़ भी किया है।
इसे भी पढ़े कांग्रेस के जड़ में परिवारवाद, जनता का दिल जीतकर नेता बने हैं विक्रांत सिंह
नगर पंचायत से नगर पालिका बना अध्यक्ष का पद आरक्षित करवाया
नवाज़ समर्थितो ने कहा कि सत्ता का लालच ऐसा कि सत्ता हाथ से न जाए इसलिए नगर पंचायत से नगरपालिका बनाकर अध्यक्ष का पद आरक्षित करवाया। तालिबानियों की तरह खुद जनपद के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हों इसलिए नामांकन में कूट रचना करवाया।जिला पंचायत चुनाव की तरह जीता गया है। ये नगर में जगज़ाहिर है।
इसे भी पढ़े कांग्रेस के जड़ में परिवारवाद, जनता का दिल जीतकर नेता बने हैं विक्रांत सिंह
रिश्तेदार कर रहे ज़मीन की अवैध प्लाटिंग
नवाज़ समर्थीतों ने छात्र संघ चुनाव को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में आखिर किसने एनएसयूआई प्रत्याशी को अपनी कार में बिठाकर रात भर मारपीट किया था। 15 साल में जगह जगह ज़मीन ख़रीदकर आखिर ज़मीन का रेट बढ़ाया गया। जिसकी वजह से ज़मीन आज आदमी की पहुंच से बाहर हो चुका है। आज इनके रिश्तेदार ज़मीन की अवैध प्लाटिंग कर महंगे दामों में बेच रहे हैं।
अखबार की सुर्खियां बटोरने के अलावा कुछ नहीं किया - ज़फ़र
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ज़फ़र उल्लाह खान ने कहा 15 साल तक मामा भांजे ने सिर्फ और सिर्फ वाह वाही लूटने,अपने मुँह मिया मिट्ठू बनने,समाचारों की सुर्खियां बटोरने के अलावा कोई काम नहीं किया है।