Print this page

TAMILNADU में बस और ट्रक में हुई टक्कर, 19 लोगो की हुई मौत 20 से ज्यादा लोग घायल

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर में एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। केरल राज्य परिवहन की बस और ट्रक की भिड़ंत होगयी जिसमे 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 14 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं। 

केरल राज्य परिवहन बस जिसमे 48 लोग सवार थे, कर्नाटक के बेंगलुरु से रास्ते केरल के एर्नाकुलम जा रही थी। ट्रक कोयम्बटूर-सलेम हाईवे पर उल्टी दिशा से आ रहा था। अविनाशी टाउन के उप तहसीलदार के अनुसार सुबह 4.30 बजे अविनाशी शहर के पास बस और ट्रक की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई। सभी को तिरुपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटनास्थल पर बचावकर्मी पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

सीएम ने पीड़ितों के मदद करने के दिए निर्देश 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पलक्कड़ के जिला कलेक्टर को दुर्घटना के पीड़ितों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।तमिलनाडु सरकार और तिरुपुर के जिला कलेक्टर के सहयोग से सभी संभव राहत उपाय किए जाएंगे। केरल के मुख्यमंत्री ने अपने दो मंत्रियों परिवहन मंत्री ए के ससीन्द्रन और कृषि मंत्री वीएस सुनीलकुमार को निर्देश दिया कि वे राहत कार्यों में समन्वय के लिए पड़ोसी राज्य में जाएं। दोनों मंत्री सभी सहायता प्रदान करने और आगे की कार्रवाई में समन्वय के लिए तमिलनाडु के तिरुपुर पहुंचेंगे।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items