×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

China के corona virus के बाद अब ब्राज़ील में आया Yaravirus

दुनियाभर में अपना कहर बरसा रखने वाले चीन के Coronavirus से चीन में ही एक हजार से ज्यादा लोगों मौत हो चुकी हैं। चीन के बाद यह वायरस दुनिया के हर देश में अपना छाप छोड़ रहा है। एक ओर जहाँ दुनिया इस वायरस के खतरे से उबरी भी नहीं है कि एक और रहस्यमयी वायरस के सामने आने की जानकारी मिली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्राजील के वैज्ञानिकों ने एक नए वायरस Yaravirus की पहचान की है, जो सैंकड़ों सालों से वायरसों को लेकर हो रही रिसर्च को चुनौती देता नजर आ रहा है। Yaravirus ब्राजील के बर्नार्ड लास्कोला और जोनाटस एस एब्राहाओ के रिसर्च पेपर के दौरान पाया गया। इसमें प्रोटीन को Synthesise करने की क्षमता है। यह अपने DNA को रिपेयर कर लेता है और जिंदा रहते हुए इसे कई गुना तक कर लेता है।

रिसर्च पेपर के अनुसार इसे Amoebal Viruses की किसी भी कैटेगरी में नहीं रखा जा सकता है। रिसर्च में यह बात सामने आयी है कि यह वायरस अन्य वायरसों की तुलना में काफी बड़ा है। इसके पार्टिकल की साइज 80-nm है। यह ब्राजील के पम्पुल्हा में एक कृतिम तालाब में मिला था। हालांकि अब तक इस वायरस से किसी भी तरह की बीमारी होने की बात सामने नहीं आई है। लेकिन इसके मिलने के बाद इतना तो तय है कि वायरस को लेकर दशकों से जारी रिसर्च को नई दिशा मिल सकेगी।

Rate this item
(0 votes)
रागनीति डेस्क-1

Latest from रागनीति डेस्क-1

Related items