Print this page

पत्रकार के सवाल पर राष्ट्रपति ने जवाब में कहा, मुक्का मारकर मुंह तोड़ दूंगा Featured

आज कल दुनियाभर में पत्रकारों पर हमले और अभद्रता की घटनाएं होना आम बात हो गयी है। हालही में एक राष्ट्रपति ने ही पत्रकार के सवाल से गुस्सा कर मुंह तोड़ने की धमकी दे डाली।

Also read: RAIPUR: सुपर मल्टी स्पेशियलिटी MMI अस्पताल की प्रतिष्ठा कई सवालों के घेरे में.

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने एक पत्रकार के मुंह पर मुक्का मारकर उसका मुंह तोड़ने की धमकी दी। बोलसोनारो से पत्रकार ने राष्ट्रपति की पत्नी के एक कथित भ्रष्टाचार स्कीम के साथ संबंध होने पर सवाल पूछ लिया। इसके बाद राष्ट्रपति इस कदर गुस्से में आ गए कि जब पत्रकार ने ये सवाल किया तो राष्ट्रपति ने जवाब दिया कि मैं आपके मुंह पर घूसा मारना चाहता हूं।

ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में राष्ट्रपति बोलसोनारो साप्ताहिक बैठक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जब ये सवाल उनसे किया गया तो राष्ट्रपति ने आपा खो दिया। राष्ट्रपति के जवाब के बाद वहां पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और पत्रकार वार्ता खत्म कर दी। देश में एक भ्रष्टाचार के मामले में ब्राजील की पहली महिला मिशेल बोलसोनारो के खिलाफ जांच चल रही है, जिसक़ो लेकर पत्रकार ने सवाल पूछा तो राष्ट्रपति भड़क उठे।

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
जितेंद्र शर्मा

Latest from जितेंद्र शर्मा