×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

Print this page

कोरोना संकट से देश की मदद के लिए सामने आए ये सेलिब्रिटी, अपने जीते हुए अवार्ड्स नीलाम कर दिए Featured

By May 21, 2020 686 0
pic : javed akhtar,anurag kashyap,varun grover,kunal kamra pic : javed akhtar,anurag kashyap,varun grover,kunal kamra

देश में कोरोना संकट का दौर चल रहा है ऐसे में तमाम बड़े सितारे सामने आ रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं मदद के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए जावेद अख्तर, अनुराग कश्यप, कुणाल कामरा,विशाल ददलानी, वरुण ग्रोवर जैसे सितारे सामने आए।

दरअसल कोरोना टेस्टिंग किट के लिए पैसे जुटाने के लिए इन सेलिब्रिटी द्वारा सहयोग के तौर पर कुछ महत्वपूर्ण कार्य किए गए।

इस मुहिम के तहत सेलिब्रिटी अपने जीते हुए अवार्ड की बोली लगा रहें है अर्थात उन अवॉर्ड्स को नीलाम कर रहे हैं, जो सबसे ज्यादा बोली लगाकर उसे खरीदता है उसे ट्रॉफी दे दी जाएगी और ट्रॉफी के बदले मिलने वाले पैसों को कोरोना टेस्टिंग किट में लगाया जाएगा।

यह भी पढ़े :बिलासपुर में 5 और रायगढ़ में 2 नये कोरोना मरीज मिले,आज प्रदेश में कुल 14 मरीजों की पुष्टि की गई : आंकड़ा 56 पर पहुंच गया

वरुण ग्रोवर :

इस मुहिम में सबसे पहले आए वरुण ग्रोवर "मोह मोह के धागे" जैसे गानों को लिखने वाले वरुण ग्रोवर एक बेहतरीन लेखक और इसके साथ ही एक बेहतरीन स्टैंड अप कॉमेडियन भी है जो पॉलीटिकल मुद्दों पर सटायर के लिए जाने जाते हैं। कल उन्होंने मोह मोह के धागे के लिए जीता हुआ "टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्ड" नीलाम करने का फैसला किया है और इस ट्रॉफी के बदले जो भी रकम मिलेगी वह कोरोना से लड़ने के लिए दान की जाएगी।

अनुराग कश्यप :
इसके बाद सामने आए अनुराग कश्यप "गैंग्स ऑफ वासेपुर" फिल्म के लिए अनुराग कश्यप को फिल्म फेयर अवार्ड मिला था यह अवार्ड उन्हें 2013 में क्रिएटिव बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए दिया गया था इस ट्रॉफी को उन्होंने नीलाम कर दिया और कहा कि जो ज्यादा बोली लगाएगा उसे यहां ओरिजिनल ट्रॉफी मिलेगी

 

यह भी पढ़े :राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय पंजीयन हेतु अब सप्ताह के सभी कार्य दिवस में खुले रहेंगे

जावेद अख्तर :
कुणाल कमरा के माध्यम से पता चला कि इस कैंपेन का हिस्सा जावेद अख्तर साहब भी है जावेद अख्तर सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को अपनी सिग्नेचर वाली इन अदर वर्ड्स नाम की किताब देंगे

 यह भी पढ़े :छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण ने 25 मार्च या उसके बाद के प्रोजेक्टस के पंजीयन की अवधि को बढ़ाया 6 माह

कॉमेडियन कुणाल कामरा :

अब बारी है कॉमेडियन कुणाल कामरा की कुणाल कामरा की बात की जाए तो अक्सर अपनी कॉमेडी से एक अलग ऑडियंस क्रिएट किया है यूट्यूब पर 10 लाख सब्सक्राइबर भी कमाया है बता दें कि कुणाल कमरा ने अपने यूट्यूब बटन को दान किया है।

कुणाल कमरा ने कहा कि भारत को टेस्ट किट की बहुत जरूरत भारतीय कंपनी माईलैब इसे जीरो प्रॉफिट पर बना रही है। उन्होंने 1.34 लाख रुपए की किट खरीदने का फैसला किया है। कुणाल कमरा अपने यूट्यूब बटन को सबसे ज्यादा पैसे देने वाले को दे देंगे। इसके साथ ही कुणाल कमरा ने बाकी के सेलिब्रिटी को भी इस काम को करने के लिए और संकट में लड़ाई लड़ने के लिए सामने आने का आग्रह भी किया है।

यह भी पढ़े :राजीव जी ने रखी आधुनिक भारत के नवनिर्माण की आधारशिला: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सिंगर विशाल ददलानी :

विशाल ददलानी ने कहा कि कि वह लोगों के सामने परफॉर्म करेंगे, लाइव परफॉर्मेंस में उनकी मनचाहे गानों को गाएंगे और वीडियो कॉल के जरिए लोगों से जुड़ेंगे उनकी शर्त है कि ज्यादा से ज्यादा बोली लगनी चाहिए।

यह भी पढ़े : आज 'राजीव गांधी न्याय योजना' के तहत प्रथम किश्त 1500 करोड़ रूपए प्रदेश के किसानों के खातों में,सोनिया गांधी और राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शुभारंभ कार्यक्रम में होंगे शामिल

मानवी गरूर :

कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी मानवी गरूर ने अपनी आउटफिट जो शालिनी डोकानिया की स्पेशल डिजाइनिंग से बनाई गई है यह उन्होंने शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म के समय पहनी थी अब इसे दान कर रही है।

कोरोना : हवाई जहाज से हवाई चप्पल तक ✍️जितेंद्र शर्मा

शराब ने छीनी रोटियां : ✍️जितेंद्र शर्मा

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 21 May 2020 13:49

Latest from