कोरोना के कहर के कारण आज पूरी दुनिया उससे भयभीत है। सभी देश के वैज्ञानिक इसे रोकने की पूरजोर कोशिशें कर रहे हैं। लगातार नए नए शोध किए जा रहे है ताकि इस खतरनाक वायरस से बचा जा सके। वहीँ छत्तीसगढ़ में एक आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना सामने आयी है। एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे हजारों की संख्या में जिन्दा मुर्गियाँ जंगल में नज़र आ रही हैं।
महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के पटपरपाली और सिवनी सीमा से लगे जंगल में जब अचानक हजारों जिंदा मुर्गी पहुंची तो ग्रामीण भी चकित रह गए। ग्रामीण भी इस घटना को कोरोना वायरस से जोड़कर देखने लगे।
इसके बाद पटपरपाली के सरपंच राजेंन्द्र शर्मा और सिवनी पंचायत के सरपंच भुनेश्वर साहू दोनों दिलेरी से उन मुर्गियों के पास गए। सावधानी बरतते हुए तत्काल उन्होंने जेसीबी मंगवाया उसके बाद 10 फीट गड्ढे खोद जिंदा मुर्गियों को वहां पर दफनाया गया।
देखें वीडियो
आशंका है कि ओडिशा सीमा से लगे इस क्षेत्र में किसी ने भय का माहौल बनाने के लिए ऐसा किया है। इधर, कोरोना वायरस को लेकर एक अफवाह फैलाई गई जिसकी वजह से पोल्ट्री व्यवसाय पूरी तरफ से ठप पड़ी है। स्थिति यह है कि पोल्ट्री फार्म में मुर्गियां नहीं बिकने के कारण मुर्गियां की वजन बढ़ने के साथ फार्म में रखने लायक नहीं रह रहा है।